1.

जीवित प्राणी मृदा पर कैसे निर्भर है? क्या जल में रहने वाले जीव सम्पदा के रूप में मृदा से पूरी तरह स्वतन्त्र हैं?

Answer» जीवित प्राणी मृदा में उत्पन्न पेड़ -पौधों से अपना खाद्य प्राप्त करता है। जीवन-यापन के लिए सभी आवश्यक तत्व इसी से प्राप्त होते हैं। पौधे तरह-तरह के खनिज लवण मृदा से ही प्राप्त करते हैं और भोजन के तत्वों के रूप म प्राणियों के जीवन के आधार बनते हैं। जल में रहने वाले जीव सम्पदा के रूप में मृदा से पूरी तरह स्वतन्त्र नहीं हैं। वे जल में उगे पादपों का खाते हैं या उन पर आधारित अन्य प्राणियों को खाकर जीवित रहते हैं।


Discussion

No Comment Found