1.

जीवन के भौतिक गुणवत्ता अंक के सकारात्मक पहलू की चर्चा कीजिए । 

Answer»

जीवन के भौतिक गुणवत्ता अंक के सकारात्मक पहलू निम्नानुसार हैं :

  1. जीवन की भौतिक गुणवत्ता अंक में मानवजीवन को स्पर्श करनेवाले मापदण्ड शिक्षा-आरोग्य जैसी बातों का समावेश होता है ।
  2. प्रति व्यक्ति आय की अपेक्षा जीवन की भौतिक गुणवत्ता अंक श्रेष्ठ है ।
  3. राष्ट्रीय आय और प्रतिव्यक्ति आय से कम मर्यादाएँ या सीमाएँ हैं ।
  4. जीवन की भौतिक गुणवत्ता से अलग-अलग देश, देशों के समूह एक ही देश के विविध प्रदेशों की तुलना हो सकती है ।
  5. शहरी-ग्रामीण, स्त्री-पुरुष का PQLI बनाकर तुलना कर सकते हैं ।


Discussion

No Comment Found