1.

जीवन की भौतिक गुणवत्ता अर्थात् क्या ? उसमें किन-किन बातों का समावेश होता है ?

Answer»

जीवन की भौतिक गुणवत्ता अर्थात् मानवजीवन की भौतिक गुणवत्ता विविध वस्तुओं और सेवाओं के उपयोग का का स्तर । उपयोग का स्तर अर्थात् समय के किसी एक समय दरम्यान व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा ।

जीवन की भौतिक गुणवत्ता में निम्नलिखित बातों का समावेश होता है :

  1. भोजन : जीवन की भौतिक गुणवत्ता जानने के लिए मनुष्य को भोजन में प्रोटीन, चरबी के साथ कितनी केलरी प्राप्त हो रही है । इसे ध्यान में लिया जाता है ।
  2. आरोग्य और चिकित्सा सेवा : जीवन की गुणवत्ता जानने के लिए जनसंख्या पर प्रति डॉलर का प्रमाण कितना है । इसे ध्यान में लिया जाता है ।
  3. आवास और वस्त्र : जीवन की भौतिक गुणवत्ता को जानने के लिए आवास और वस्त्र में कमरों की संख्या कितनी है । प्रति कमरे कितने व्यक्ति हैं । इसे ध्यान में लिया जाता है ।
  4. साक्षरता और मनोरंजन : साक्षरता में जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोगों को प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा प्राप्त होती है । तथा मनोरंजन के लिए टेलीविजन और थियेटर्स आदि की व्यवस्था को ध्यान में लिया जाता है ।
  5. ऊर्जा : प्रतिव्यक्ति कितनी ऊर्जा का उपयोग करता है ।
  6. शुद्ध पानी : देश की जनसंख्या को कितना शुद्ध पानी मिलता है ।
  7. औसत आयु : बालक जन्म के समय से कितने वर्ष की आयु जियेगा उसकी अपेक्षा को ध्यान में लिया जाता है ।
  8. बाल मृत्युदर : प्रति हजार बालकों में से वर्ष के दरम्यान मृत्यु पानेवाले बालकों की संख्या को बाल मृत्युदर कहते हैं ।
  9. ड्रेनेज की सुविधा : देश में कितने प्रतिशत लोगों को ड्रेनेज की सुविधा प्राप्त हो रही है । उपर्युक्त 10 बातों में सुधार हो रहा हो तो देश में मानवजीवन की भौतिक गुणवत्ता में सुधार हो रहा है । ऐसा कह सकते हैं ।


Discussion

No Comment Found