1.

जिम्नोस्पर्म तथा एंजियोस्पर्म दोनों में बीज होते है, फिर भी उनका वर्गीकरण अलग - अलग क्यों है?

Answer» जिम्नोस्पर्म तथा एन्जियोस्पर्म दोनों में बीज होने पर भी उनके वर्गीकरण अलग-अलग हैं क्योंकि :
(a ) एन्जियोस्पर्म में पुष्प मिलते हैं जिम्नोस्पर्म में नहीं ।
(b ) एंजियोस्पर्म में बीज फल में सुरक्षित होते हैं। जिम्नोस्पर्म नग्नबीजी है।
(c ) बीजाण्ड अंडाशय में मिलता है जबकि जिम्नोस्पर्म में यह मेगास्पोराफिल पर लगे रहते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions