1.

जल समस्या’ पर संपादक को पत्र लिखिए।

Answer»

प्रिय संपादक

गांव का नाम..........

तहसील.........

दिनांक-24/7/2020

मैं आपको अपने गांव के जल समस्या के बारे में परिचित करवाना चाहता हूं । हमारे गांव में जल की आपूर्ति बहुत ही कम हो रही है जिस कारण लोग प्यासी मर रहे हैं तथा खान-पान की भी पूरी व्यवस्था नहीं की जा रही। पानी के बिना जीवन अधूरा है यहां नदी नाले सूख चुके हैं तथा लोगों की नसें एक बूंद भी जल नहीं आ रही। जल से बिजली का उचित उपयोग किया जाता था परंतु जल की कमी होने के कारण भी बिजली की भी कमी हो रही है। एक अमूल्य धन है जो हमारे जीवन और हमारे संसार के लिए अति महत्वपूर्ण हीरा है। इसके बिना जीवन अधूरा है। मेरा आपसे यह आग्रह है कि आप हमारे गांव की समस्या को सुलझाएं तथा यहां पर पानी की सुविधा करें।

अपना नाम ............



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions