1.

जनसंख्या नीति का अर्थ बताइए ।

Answer»

भारत में स्वतंत्रता के बाद जनसंख्या विस्फोट हुआ है, जिससे जनसंख्या में अनेक गुना अधिक वृद्धि हुयी है । 1951 में भारत की जनसंख्य 36.1 करोड़ थी 2011 में बढ़कर 121.02 करोड़ हो गयी । इस बढ़ती जनसंख्या के कारण मुद्रास्फीति, गरीबी, बेरोजगारी, शहरीकरण, पर्यावरण, असंतुलन जैसी विकट परिस्थितियों का सर्जन हुआ है । देश में प्रतिव्यक्ति आय तथा प्रतिव्यक्ति अनाज की उपलब्धता में कमी आयी है । भारत में आर्थिक विकास की दर ऊँची प्राप्त करना तथा लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाना हो तो जनसंख्या नियमन करना अनिवार्य है । 1951 से जनसंख्या नियमित के लिए सरकार ने जनसंख्या नीति की रचना की अंतिम 2000 की जनसंख्या नीति डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता में बनी । जनसंख्या नीति अर्थात् जनसंख्या नियमन के कार्यक्रम, उद्देश्य, अमल निर्धारित करना ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions