InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जनसंख्या नियंत्रण में शिक्षण की भूमिका समझाओ । |
|
Answer» जनसंख्या नियंत्रण में शिक्षण की महत्त्वपूर्ण भूमिका है । शिक्षित लोग छोटे परिवार के महत्त्व को समझते हैं। शिक्षित लोग उनमें भी खास शिक्षित महिलाएँ परिवार नियोजन साधनों का अधिक उपयोग करती हुई देखी गई है । शिक्षित समाज में जागृति उत्पन्न होती है । धार्मिक मान्यताएँ समाप्त होती है, अंधश्रद्धा समाप्त होती है, रूढ़िवादिता समाप्त होती है । शिक्षित परिवारों में बालकों की देखभाल उचित होती है जिससे बालमृत्युदर में कमी आती है तथा जीवनस्तर भी ऊँचा होता है । परिणामस्वरूप जनसंख्या नियंत्रण में शिक्षण की भूमिका महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है । |
|