InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जनसंख्या विस्फोट देश के कृषि क्षेत्र को प्रभावित करता है । |
|
Answer» यह विधान सत्य है । क्योंकि जनसंख्या तेजगति से बढ़ती है, तो कृषि क्षेत्र पर जनसंख्या का दबाव बढ़ता है । जैसे-1901 में भारत में प्रतिव्यक्ति खेती योग्य जमीन का औसत प्रमाण 0.43 हेक्टर जितना था, जो कि घटकर सन् 1994-1996 के दौरान 0.17 हेक्टर जितना रह गया । परिणामस्वरूप कृषि उत्पादकता की वृद्धिदर घटी है जबकि प्रति श्रमिक कृषि उत्पादकता का प्रमाण भी घटा है । परिणामस्वरूप कृषि क्षेत्र में प्रच्छन्न बेकारी और अर्धबेकारी का प्रमाण बढ़ा है । |
|