1.

जनसंख्या विस्फोट के कारण बेकारी की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता ।

Answer»

यह विधान असत्य है । क्योंकि जब जनसंख्या विस्फोटक रूप में बढ़ रही हो और आर्थिक विकास उस अनुपात में न हो पा रहा हो तो रोजगार के अवसर धीमी गति से बढ़ती है । परिणामस्वरूप जब श्रम का आपूर्ति बहुत तेजी से बढ़ रही हो और रोजगार सभी के लिए उपलब्ध न हो पाते हो तो बेकारों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है । भारत में सन् 1981 में बेकारों की संख्या 178 लाख थी, जो कि बढ़कर 1998 में 402 लाख हो गई ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions