InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जनसंख्या वृद्धिदर के लिए पुत्र प्राप्ति की इच्छा भी विशेषरूप से जवाबदार है । |
|
Answer» सत्य है । भारतीय समाज पुरुषप्रधान समाज है । भारत में एक ऐसी धार्मिक मान्यता है कि पिता की मृत्यु के बाद पुत्र द्वारा उत्तरक्रिया (पिण्डदान) करने से मोक्ष प्राप्त होता है । पुं नाम के नर्क से निकाले वह पुत्र । इस प्रकार भारतीय दंपति एक पुत्र की इच्छा रखते है । इसलिए पुत्र की लालसा में कई पुत्रियों का जन्म हो जाता है । भारतीय प्रजा अति धार्मिक तथा रूढ़िगत होने से परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग नहीं करते हैं । परिणामस्वरुप जन्मदर ऊँची होती है । |
|