InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ज्ञात कीजिए की निम्नलिखित फलन किस प्रकार के हैं ? (i) {(a, 1), (b, 1), (c, 1), (d, 1), (e, 1)} (ii) {(3, 2), (6, 4), (9, 2), (12, 4)} (iii) {(a, 1), (b, 2), (c, 3), (d, 4) }` |
|
Answer» (i) प्रत्येक क्रमित युग्म का प्रथम अवयव, द्वितीय अवयव ( एक ही अवयव ) से सम्बन्धित है । अतः यह अचर फलन है । (ii) (3,2) और (9,2) क्रमित युग्मों में 3 और 9 एक ही अवयव 2 से सम्बन्धित हैं । अतः यह बहु-एकी फलन है । (iii) क्रमित यग्मों में एक अवयव केवल एक ही अवयव से सम्बन्धित है । अतः एक एकैकी फलन है । |
|