InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जप्त हुए शेयर पुन: किन शरतों पर प्रकाशित कर सकते है ? |
|
Answer» जप्त हुए शेयरों को मूल किंमत पर, प्रीमियम से या बट्टा से पुन: प्रकाशित किया जा सकता है । इन शेयरों को घुनः प्रकाशित करते समय कंपनी को कम से कम इन शेयरों पर जो रकम पूँजी पेटे वसूल नहीं मिली है, कम से कम उतनी राशि तो मिलनी . ही चाहिए । अर्थात् कंपनी ने जप्त किये शेयर पर जप्त की हुई राशि जितना बट्टा नये शेयरधारकों को दिया जा सकता है । इस प्रकार से दिये जानेवाले बट्टे के संदर्भ में कोई इजाजत नहीं ली जाती । |
|