1.

जर्मनी का विभाजन किस प्रकार किया गया ?

Answer»

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी को चार भागों में बाँटा गया ।

  • पूर्वी जर्मनी का संचालन सोवियत युनियन को सौंपा गया ।
  • जर्मनी के नैऋत्य भाग का संचालन अमेरिका तथा फ्रांस के नजदीक के भागों का संचालन फ्रांस को सौंपा गया ।
  • बेल्जियम से सटे हुए भाग ब्रिटेन को सौंप दिये गये ।
  • जर्मनी का राजधानी बर्लिन को भी रूस और संकलन समिति के बीच विभाजित किया गया ।


Discussion

No Comment Found