1.

जत्था आधारित बाजार के वर्गीकरण को समझाइए ।

Answer»

जत्था आधारित बाजार का वर्गीकरण मुख्य रूप से दो प्रकार से किया जाता है :

  1. थोक बाजार
  2. फुटकर बाजार

फुटकर और थोक बाज़ार : जहाँ पर वस्तुओं का क्रय-विक्रय बड़े पैमाने पर होता है उसे थोक बाज़ार कहते हैं । जैसे : गुजरात के ऊँझा शहर का जीरा का गंज बाज़ार, अहमदाबाद के कालुपुर का चोखा बाज़ार, अहमदाबाद के नरोड़ा रोड़ का फ्रूट मार्केट इत्यादि । जहाँ पर कम मात्रा में अर्थात् एक-दो इकाई की संख्या में वस्तुओं का क्रय-विक्रय होता हो उसे फुटकर बाज़ार कहते हैं । जैसे : अहमदाबाद की रतनपोल का साड़ी का बाज़ार, गली-नुक्कड़ पर लगनेवाले साग-सब्जी का बाज़ार इत्यादि ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions