1.

ज्वारीय वन किसे कहते है।​

Answer»

ज्वारीय वन –इन्हें मैनग्रोव (MANGROVE), दलदली (SWAMPY) अथवा डेल्टाई वन (DELTA FOREST) भी कहा जाता है । भारत में ये वन उष्णकटिबंध के ज्वारीय दलदलों, तटीय लैगून, डेल्टा तथा पष्च-जल झीलों के समीप मिलता है । ये वन गंगा-ब्रह्मपुत्र, महानदी, गोदावरी तथा कृष्णा-कावेरी आदि के डेल्टाओं में उगते हैं ।



Discussion

No Comment Found