1.

जयेश-यहाँ प्रात:काल बच्चे मिलकर उद्घोष वाक्यों को बोलते हुए प्रात:काल गलियों में भ्रमण करते हैं। संस्कृत वाक्यों द्वारा अभिवादन और वार्ता करते हैं। स्थान-स्थान पर सामूहिक आयोजन होते हैं। संस्कृत-विद्वानों के सम्मान कार्यक्रम होते हैं। विद्यालयों में श्लोक पाठ प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, प्रश्न मञ्च, कथाकथन, श्रुतिलेख, गीत प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताएँ होती हैं। जब ये कार्यक्रम एक सप्ताह तक होते हैं, तो वह "संस्कृत सप्ताह’ कहा जाता है।सुधीर-क्या ये प्रतियोगिताएँ सभी विद्यालयों में होती हैं?जयेश- हाँ।इन्द्रेश-उससे तो छत्रों के मध्य ही जागरूकता होती है। संस्कृत के प्रति समाज में प्रेम कैसे हो?धीरज-उसके लिये हम इन प्रतियोगिताओं को समाज में भी आयोजित करें, तब वे भी सहभागी और जागरूक होंगे। शोभायात्रा तो निकालनी ही चाहिए।

Answer»

EXPLANATION:

विद्यालयों में श्लोक पाठ प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, प्रश्न मञ्च, कथाकथन, श्रुतिलेख, गीत प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताएँ होती हैं। जब ये कार्यक्रम एक सप्ताह तक होते हैं, तो वह "संस्कृत सप्ताह’ कहा जाता है।

सुधीर-क्या ये प्रतियोगिताएँ सभी विद्यालयों में होती हैं?

जयेश- हाँ।

Mark as BRAINLIEST



Discussion

No Comment Found