InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    क) दिए गए वाक्यों में क्रिया शब्दों को रेखांकित करके उनके भेद लिखिए।1) मछली तैरती है ।2)मैं घड़ा भरता हूँ ।3)बूँद- बूँद से घड़ा भरता है ।4)रचना ने पुस्तक पढ़ी ।5) अमृता हँस रही है ।ख) दिए गए संज्ञा शब्दों से नामधातु क्रिया बनाइए।1) लाज-2) रंग -3) गरम -4) चक्कर -5) शर्म -6) बात-ग) दिए गए क्रियाओं वाले वाक्यों के सामने एककर्मक या द्विकर्मक लिखिए ।1) रोहित खेल रहा है ।2) चंदन समारोह के लिए चंदा माँग रहा है ।3) मीना बाज़ार जा रही है ।4) माता ने बच्चों के लिए खीर बनाई।5)मालिक नौकर को रूपए देता है । | 
                            
| 
                                   
Answer»  क) तैरती,भरता, भरता, पढ़ी,रही ख) १)महेश ने रीया की लाज रखी। २)तोता का रंग हरा है। ३)यह पानी गरम है। ४)रमेश को चक्कर आ रहे है। ५)बिना कपडे बहार गुमना शर्म की बात है। ६) बिना कपडे बहार गुमना शर्म की बात है। ख)१) एककर्म २)एककर्म ३)एककर्म  ४)द्विककर्म ५)एककर्म  | 
                            |