1.

क) 'माता का आंचल ' पाठ के आधार पर यहकहा जा सकता है कि बच्चे का अपने पिता सेअधिक जुड़ाव था, फिर भी विपदा के समय वहपिता के पास न जाकर मां की शरण लेता है। आपकी समझ में इसकी क्या वजह हो सकती है?​

Answer»

ANSWER:

यह बात सच है कि बच्चे (लेखक) को अपने पिता से अधिक लगाव था। उसके पिता उसका लालन-पालन ही नहीं करते थे, उसके संग दोस्तों जैसा व्यवहार भी करते थे। परंतु विपदा के समय उसे लाड़ की जरूरत थी, अत्यधिक ममता और माँ की गोदी की जरूरत थी। उसे अपनी माँ से जितनी कोमलता मिल सकती थी, उतनी पिता से नहीं। यही कारण है कि संकट में बच्चे को माँ या नानी याद आती है, बाप या नाना नहीं। माँ का लाड़ घाव को भरने वाले मरहम का काम करता है।

Explanation:

i HOPE it's HELPFUL



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions