1.

काली मिट्टी के विषय में टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

काली (रेंगूर) मिट्टी भारत के कुल क्षेत्रफल के 15% भाग में फैली है ।

  • इस जमीन का निर्माण दक्षिण के लावा के फैलने से हुआ है ।
  • समग्र महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, कर्णाटक और आंध्रप्रदेश के कुछ भागों में पायी जाती है ।
  • गुजरात में सूरत, भरूच, बड़ोदरा, नर्मदा, तापी और डाँग जिलों में पायी जाती है ।
  • इस जमीन का निर्माण लावा की चट्टानों जलवायु की आभारी है ।
  • लोहा, चूना, केल्शियम, पोटाश, एल्युमिनियम और मेग्नेशियम, कार्बोनेट की मात्रा अधिक पायी जाती है ।
  • यह जमीन अधिक उपजाऊ होती है । इस जमीन में नमी धारण करने की शक्ति अधिक होती है ।
  • इस जमीन में कपास, अलसी, मूंगफली, तम्बाकू और उड़द जैसी दलहने आदि फसलें ली जाती है ।
  • कपास की फसल के लिए अनुकूल होने से इसे कपास की फसल भी कहते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions