Saved Bookmarks
| 1. |
कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर की ओर गया । बिठूर में नाना साहब का राजमहल लूट लिया गया; पर उसमें बहुत थोड़ी सम्पत्ति अंग्रेजों के हाथ लगी । इसके बाद अंग्रेजों ने तोप के गोलों से नाना साहब का महल भस्म कर देने का निश्चय किया । सैनिक दल ने जब वहाँ तोपें लगायीं, उस समय महल के बरामदे में एक अत्यंत सुंदर बालिका आकर खड़ी हो गयी । उसे देखकर अंग्रेज सेनापति को बड़ा आश्चर्य हुआ । क्योंकि महल लूटने के समय वह बालिका वहाँ कहीं दिखाई न दी थी ।1. कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल कहाँ गया ? और उन्होंने वहाँ क्या किया ?2. सुन्दर बालिका कौन थी ? उसे देखकर सैनिकों को क्यों आश्चर्य हुआ ?3. ‘राजमहल’ शब्द का सामासिक विग्रह करते हुए उसका प्रकार लिखिए । |
|
Answer» 1. कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर गया । वहाँ उन्होंने नाना साहब का राजमहल में लूटपाट की किन्तु ज्यादा संपत्ति उनके हाथ न लगी । 2. सुन्दर बालिका नाना साहब की एकलौती पुत्री मैना थी । महल लुटने के समय वह बालिका कहीं नहीं दिखाई दी थी इसलिए उसे देखकर सैनिकों को आश्चर्य हुआ । 3. राजमहल → राजा का महल – तत्पुरुष समास |
|