InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कौन है कैसानसरुद्दीन एक भड़कीले अचकन निकाल कर लाए।भड़कीले शब्द बता रहा है कि अचकन कैसी थी। कहानी में से ऐसे ही और शब्द छांटे जो किसी के बारे में कुछ बताते हो। उन्हें हॉट कर नीचे दी गई जगह में लिखो।देखें कोमा कौन सबसे ज्यादा ऐसे शब्द ढूंढ पाता है।पुराना दोस्त ___________ ______________________ _______________________ _____________भड़कीले, पुराना जैसा शब्द किसी के बारे में कुछ खास या विशेष बात बता रहे हैं। इसीलिए इन्हें विशेषण कहते हैं। |
|
Answer» Answer: तुम्हारे सवाल कहानी के बारे में कई पाँच प्रश्न बनाकर नीचे दी जगह में लिखो| कॉपी में उनके उत्तर लिखो| प्रश्न 1. नस्सिरुद्दीन किससे मिलकर बहुत खुश हुए? उत्तर- नसीरुद्दीन जमाल साहब से मिलकर बहुत खुश हुए| प्रश्न 2. नसीरुद्दीन ने हुसैन साहब से क्या कहा? उत्तर- नसीरुद्दीन ने हुसैन साहब से कहा की जमाल साहब मेरे पुराने दोस्त है और इन्होने जो अचकन पहनी है वह इनकी अपनी ही है| प्रश्न 3. नसीरुद्दीन ने अपने पडोसी को जमाल साहब की पोशाक के बारे में क्या बताया? उत्तर- उन्होंने जो अचकन पहन रखी है, वह मेरी है| Explanation: |
|