1.

कौन लोग खाद्य असुरक्षा से अधिक ग्रस्त हो सकते हैं?

Answer»

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्य क्षेत्र जो या तो भूमि के आधार पर गरीब हैं या जिनके पास बहुत कम भूमि है, क्रमशः खाद्य असुरक्षा के शिकार हैं। प्राकृतिक प्रकोपों से प्रभावित लोग जो शहरों में पलायन करते हैं, वह भी खाद्य असुरक्षा के शिकार होते हैं। गर्भवती महिलाएँ एवं नर्सिंग माँ भी कुपोषण एवं खाद्य असुरक्षा स्तर का शिकार होती है। उक्त के अलावा भूमिहीन अर्थात् थोड़ी या नाम मात्र की भूमि पर निर्भर लोगों को खाद्य असुरक्षा से ग्रस्त लोगों की श्रेणी में हम शामिल कर सकते हैं जिनका विवरण इस प्रकार हैं

⦁     शहरी कामकाजी मजदूर ।

⦁    अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों के कुछ वर्गों के लोग

⦁     प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोग

⦁     गर्भवती तथा दूध पिला रही महिलाएँ तथा पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे

⦁     पारम्परिक दस्तकार

⦁    पारम्परिक सेवाएँ प्रदान करने वाले लोग

⦁     अपना छोटा-मोटा काम करने वाले कामगार

⦁     भिखारी



Discussion

No Comment Found