1.

खामोशियाँ आवाज़ हैतुम सुनने तो आओ कभीछूकर तुम्हें खिल जाएंगीघर इनको बुलाओ कभीबेकरार हैं बात करने कोकहने दो इनको ज़राखामोशियाँतेरी मेरी, खामोशियाँखामोशियाँलिपटी हुई, खामोशियाँक्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआजहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआमेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआबताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआतुम धुन कोई लाओ ज़राखामोशियां अलफ़ाज़ हैंकभी आ गुनगुना ले ज़राबेकरार है बात करने कोकहने दो इनको ज़रा, हा आखामोशियाँतेरी मेरी, खामोशियाँखामोशियाँलिपटी हुई, खामोशियाँनदियां का पानी भी खामोश बहता यहांखिली चांदनी में छिपी लाख खामोशियाँबारिश की बूंदों की होती कहाँ हैं जुबांसुलगते दिलों में है खामोश उठता धुंआखामोशियाँ आकाश हैतुम उड़ने तो आओ ज़राखामोशियाँ एहसास हैतुम्हें महसूस होती है क्या?बेकरार है बात करने कोकहने दो इनको ज़राखामोशियाँतेरी मेरी, खामोशियाँखामोशियाँलिपटी हुई, खामोशियाँखामोशियाँतेरी मेरी, खामोशियाँखामोशियाँलिपटी हुई, खामोशियाँ​

Answer»

Answer:

wah NICE SONG

i am GOING to sing it

please MARK it as a brainlist answer

nice song



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions