Saved Bookmarks
| 1. |
कहानी के उस प्रसंग का उल्लेख करें, जिसमें किताबों की विद्या और घन चलाने की विद्या का जिक्र आया है। |
|
Answer» कहानी मे किताबों की विद्या और घन चलाने की विद्या का जिक्र तब आया जब एक दिन धनराम कक्षा मे तेरह का पहाड़ा नहीं बोल पाया और मास्टर जी ने उसे फटकार ते हुए बोला की "तुम्हारे दिमाग़ मे लोहा भरा हुआ है वहां विद्या की अग्नि नहीं पहचोगी", हलाकि यह बात ठीक भी थी क्योंकि धनराम के पिता ने उसे बचपन से ही घन चलाने की विद्या देना प्रारम्भ कर दिया था| |
|