1.

'खेजड़ली’ गाँव की इमरती देवी का बलिदान किस कारण हुआ? लिखिए।

Answer»

जोधपुर महाराजा ने सैनिकों को राज-कार्य हेतु वृक्ष काटकर लाने को कहा। सैनिकों ने ‘खेजड़ली’ गाँव को चुना, क्योंकि वहाँ खेजड़ी के पेड़ अधिक थे। सैनिक गाँव में आ धमके। इमरती देवी को पता लगा कि सैनिक खेजड़ी के वृक्ष को काटने आये हैं, तो सैनिकों को उन्होंने बहुत समझाया, पर सैनिक नहीं माने। तब तक गाँव के आदमी भी आ गये। सैनिक राजमद में थे। पेड़ काटने लगे। इमरती देवी ने उन्हें ललकारा और कहा कि हमारे जीते-जी तुम पेड़ नहीं काट सकते। उसने गाँव के लोगों को भी प्रेरणा दी। सभी स्त्री-पुरुष एक-एक पेड़ के आगे खड़े हो गये। इमरती देवी उसकी तीनों पुत्रियों और पति ने खेजड़ी के पेड़ों के लिए बलिदान दिया और जीते जी पेड़ नहीं करने दिये। फिर तो गाँव वाले भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी बलिदान दिया।



Discussion

No Comment Found