1.

खेल में हारकर भी हार न माननेवाले साथी के साथ आप क्या करेंगे? अपने अनुभव कक्षा | में सुनाइए।

Answer»

खेल में हारकर भी हार न मानने वाले साथी को हम सबक सिखाएंगे कि वह दोबारा ऐसा न करें।  

खेल में तो हार जीत होती रहती है। हर खिलाड़ी कभी न कभी अवश्य हारता है। हार कर यदि वह रूठ जाए मुंह फुला कर बैठ जाए  और दूसरों को खेलने की बारी न‌ दे तो खेल आगे किस प्रकार चल सकती है। इसलिए खेल में रुठने वाले के साथ उसके सभी साथी खेलना नहीं चाहते।

अपने अनुभव कक्षा में छात्र स्वयं सुनाए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

पठित पदों के आधार पर सूरदास के काव्य की विशेषताएँ बताइए।

brainly.in/question/15648321

गिरिधर नार नवावति' से सखी का क्या आशय है?

brainly.in/question/15648323



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions