|
Answer» खजूराहो मंदिर मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले में है । - खजूराहो बुंदेलखंड के चंदेल राजपूतों की राजधानी था ।
- इनके समयादरम्यान (ई.स. 905 से 1050) में यहाँ 80 मंदिरों का निर्माण हुआ था । जिनमें वर्तमान में 25 मंदिर ही अस्तित्व में है ।
- इनमें से अधिकांश मंदिर शैव मंदिर है, तो कुछ वैष्णव और जैन मंदिर भी है ।
- इन सभी मंदिरों की रचनाशैली और उनका शिल्पविधान लगभग समान है ।
- इनमें चौसठ यौगिनि का मंदिर मुख्य है । इस मंदिर का तोरण अलंकारिक शैली के लिए प्रसिद्ध है ।
- प्रारंभिक सभी मंदिर ग्रेनाईट पत्थर से बनाए गये थे ।
- इन मंदिरों का निर्माण नागर शैली में हुआ था ।
- देश-विदेश के पर्यटकों को खजुराहों के मंदिरों की शिल्पकला, मूर्तिकला और वास्तुकला मंत्रमुग्ध करती है ।
|