1.

खुले बाजार में अपने डिबेन्चर खरीदकर डिबेन्चर वापस करने संबंधी टिप्पणी लिखिए .

Answer»

खुले बाजार में अपने डिबेन्चर खरीदकर डिबेन्चर वापस करना
(Redemption of Debentures by the purchase of own Debentures in the open market) :

कंपनी के आर्टिकल्स ओफ एसोसिएशन अगर मान्यता प्रदान करे तब कंपनी कानून के अनुसार कंपनी डिबेन्चर वापस करने के बदले मान्य स्टोक मार्केट (खला बाजार) में से अपने डिबेन्चर की खरीदी कर सकती है । जब कंपनी के डिबेन्चर उस पर छपी हुई किंमत की अपेक्षा कम किंमत से या बट्टा से मिलते हो तब इस पद्धति का उपयोग किया जाता है ।

खुले बाजार में से डिबेन्चर खरीदने के बाद कंपनी उसका उपयोग निम्न दो तरह से कर सकती है :

  1. बोर्ड ओफ डिरेक्टर्स द्वारा प्रस्ताव पारित करके खरीदे गये डिबेन्चर तुरंत रद्द किये जाये ।
  2. कंपनी खुद के द्वारा खरीदे गये डिबेन्चर रद्द करने के बदले खुद के पास रखती है, जो भविष्य में कंपनी पुनः प्रकाशित कर सकती है ।


Discussion

No Comment Found