1.

कई बार जब दो शब्द आपस में जुड़ते हैं तो उनके मूल रूप में परिवर्तन हो जाता है। कठपुतली शब्द में भी इस प्रकार का सामान्य परिवर्तन हुआ है। जब काठ और पुतली दो शब्द एक साथ हुए कठपुतली शब्द बन गया और इससे बोलने में सरलता आ गई। इस प्रकार के कुछ शब्द बनाइए-जैसे-काठ (कठ) से बना-कठगुलाब, कठफोड़ाहाथ-हथ सोना-सोन मिट्टी-मट

Answer»

कई बार जब दो शब्द आपस में जुड़ते हैं तो उनके मूल रूप में परिवर्तन हो जाता है। कठपुतली शब्द में भी इस प्रकार का सामान्य परिवर्तन हुआ है। जब काठ और पुतली दो शब्द एक साथ हुए कठपुतली शब्द बन गया और इससे बोलने में सरलता गई। इस प्रकार के कुछ शब्द बनाइए-


जैसे-काठ (कठ) से बना-कठगुलाब, कठफोड़ा


हाथ-हथ सोना-सोन मिट्टी-मट



Discussion

No Comment Found