InterviewSolution
| 1. |
कीमत स्थिर (जड़ता) के सम्बन्ध में चर्चा कीजिए । |
|
Answer» अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में इकाईयों की संख्या अल्प होती है और इकाईयों परस्पर आधारित (अवलंबन) होती हैं। जिसके कारण यदि इकाई एक वस्तु की कीमत कम करे तो माँग के नियम के अनुसार अन्य इकाईयों की वस्तु की तुलना में वस्तु सस्ती बनने से माँग में वृद्धि होगी । स्पर्धक इकाईयों की वस्तु की माँग में कमी होगी । यदि इकाई को ऐसा न होने देना हो तो वह भी अनिवार्य रूप से वस्तु की कीमत घटाती है । इस कारण कीमत स्पर्धा के कारण वस्तु की कीमत किसी एक निम्नस्तर पर पहुँच जाती है । जहाँ से कीमत में कमी करना संभव नहीं होता है । जबकि दूसरी ओर कोई एक इकाई वस्तु की कीमत बढ़ाये तो उसकी माँग घटेगी जिसका लाभ स्पर्धक इकाई को होगा । इस प्रकार, स्पर्धक इकाई कीमत घटाने का अनुसरण करती है । परंतु कीमत बढ़ाने का अनुसरण नहीं करती है । जिससे अल्पहस्तक एकाधिकारवाले बाजार में वस्तु की कीमत किसी एक स्तर पर जड़ अर्थात् स्थिर बन जाती है । |
|