1.

Kin ghatnao se siddh hota hai ki Tatya tope ekveera Kushal aur Swami bhakt senanayak the​

Answer»

वर्ष 1857 में हुए हमारे देश के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख सेनानायक रहे तात्या टोपे की 18 अप्रैल को पुण्यतिथि मनाई जाती है। उनका जन्म वर्ष 1814 में महाराष्ट्र के येवला में हुआ था और उनका वास्तविक नाम रामचंद्र पांडुरंग येवलेकर था। वे बेहद साहसी, फुर्तीले तथा सैनिक कृत्यों में अग्रणी थे। नाना साहब पेशवा के पिता बाजीराव पेशवा उन्हें अपने साथ बिठूर लाए थे। तात्या भगवान SHRI RAM के अनन्य भक्त थे। उनके पास एक पीतल की छोटी-सी राम जी की प्रतिमा थी। वे नित्य स्नानादि के बाद उसकी पूजा-अर्चना कर ही अन्न ग्रहण करते थे। यहां तक कि युद्घकाल मे भी वे रामजी की प्रतिमा को अपने साथ रखते थे।



Discussion

No Comment Found