| 1. |
किन लोगो के लिए भंगाहल घाटी एक सपना है और क्यों |
|
Answer» पहाड़, बर्फ और ट्रेकिंग के शौकीन जब कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो हिमाचल उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर होता है. यहां घूमने के लिए लाहौल-स्पीति जैसी जगह हैं, एडवेंचर गेम्स के लिए बीर जैसी जगह है, ट्रेकिंग के लिए मलाना और खीरगंगा जैसे ट्रेक हैं. मैदानी इलाकों से आने वाला शायद ही कोई ऐसा पर्यटक होता होगा, जो यहां बस न जाना चाहता हो. पर इस खूबसूरत हिमाचल का एक और पहलू भी है. यहां कई इलाकों में ज़िंदगी आसान नहीं है. हिमाचल की भाषा में कहें, तो जो जितना ‘ऊपर’ रहता है, उसके पास संसाधन उतने ही कम होते हैं और शारीरिक मेहनत ज़्यादा. इनके लिए पहाड़ और ट्रेकिंग मूड रिफ्रेश करने वाली चीज़ नहीं हैं, बल्कि रोज़मर्रा के चैलेंज हैं. Explanation: |
|