1.

किन वादयों की सहायता से लोकगीत गाये जाते हैं​

Answer»

EXPLANATION:

लोकगीत लोक के गीत हैं। जिन्हें कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा लोक समाज अपनाता है। सामान्यतः लोक में प्रचलित, लोक द्वारा रचित एवं लोक के लिए लिखे गए गीतों को लोकगीत कहा जा सकता है। लोकगीतों का रचनाकार अपने व्यक्तित्व को लोक समर्पित कर देता है। शास्त्रीय नियमों की विशेष परवाह न करके सामान्य लोकव्यवहार के उपयोग में लाने के लिए मानव अपने आनन्द की तरंग में जो छन्दोबद्ध वाणी सहज उद्भूत करता हॅ, वही लोकगीत है।

इस प्रकार लोकगीत शब्द का अर्थ हॅ-

१- लोक में प्रचलित गीत

२- लोक-रचित गीत

३- लोक-विषयक गीत

लोकनृत्य के साथ लोकगीत

कजरी, सोहर, चैती, लंगुरिया आदि लोकगीतों की प्रसिद्ध शैलियाँ हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions