InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किस आधार पर ऊर्जा स्रोतों का वर्गीकरण निम्नलिखित वर्गों में करेंगे? (a) नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय (b) समाप्य तथा असमाप्य क्या (a) तथा (b) के विकल्प समान हैं? - |
| Answer» (a) नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत-जल ऊर्जा, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा आदि ऊर्जा के वे स्रोत, जो बार-बार उपयोग किए जा सकते हैं उन्हें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहते हैं। परन्तु वे ऊर्जा स्रोत, जिनके भण्डार सीमित हैं और जिनके पुनर्स्थापन में लाखों वर्ष लगते हैं उन्हें अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहते हैं। जैसे-कोयला और पेट्रोलियम। (b) समाप्य तथा असमाप्य ऊर्जा स्रोत-ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत जैसे पवन, जल और सौर ऊर्जा का उपयोग बार-बार और लम्बे समय तक किया जा सकता है। ये कभी समाप्त नहीं होंगे। अत: ये अक्षय (असमाप्य) ऊर्जा स्रोत हैं। अनवीकरणीय स्रोत के समाप्त होने पर इसकी पुनर्स्थापना में लाखों वर्ष लगते हैं। अत: इसे समाप्य ऊर्जा स्रोत कहते हैं। उपर्युक्त तथ्य के आधार पर हम कह सकते हैं कि (a) और (b) के विकल्प समान हैं। नवीकरणीय स्रोत अक्षय स्रोत हैं किन्तु अनवीकरणीय स्रोतों के समाप्य होने में कुछ अपवाद है। उदाहरण के लिए, जैव मात्रा ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है यदि वृक्षों को योजनाबद्ध व समयबद्ध रूप से लगाया जाए। दूसरी ओर भू-तापीय ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा यद्यपि अक्षय स्रोत हैं किन्तु अनवीकरणीय हैं। | |