1.

किस मुद्रा में पढ़ना हानिकारक है लेट के जादू को कस्टडी टेबल पर बैठकर सीधी पीठ के साथ इनमें से कोई भी नहीं​

Answer»

किस मुद्रा में पढ़ना हानिकारक है...

लेट कर

स्टडी टेबल पर

बैठकर

सीधी पीठ के साथ

सही जवाब है.

लेट कर

लेट कर पढ़ने की मुद्रा हानिकारक होती है, इससे ना केवल आँखों पर दबाव पड़ता है और जोर पड़ता है बल्कि पीठ पर भी जोर पड़ता है। इसलिए लेट कर नहीं पढ़ना चाहिए। लेट कर पढ़ने से आँखों को नुकसान पहुँचने की संभावना होती है, और लेटकर पढ़ने से शरीर का पाश्चर भी सही नही होता जो बाद अनेक समस्याओं को जन्म दे सकता है, इसलिये लेटकर नहीं पढ़ना चाहिये।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions