InterviewSolution
| 1. |
किस परिस्थिति में एकाधिकारवाले बाजार में प्रतिस्थापन वस्तुओं का अभाव लागू नहीं पड़ता है ?’ समझाइए । |
|
Answer» एकाधिकारवाले बाजार में प्रतिस्थापन वस्तुओं का अभाव एक महत्त्वपूर्ण लक्षण देखने को मिलता है । शुद्ध एकाधिकार वास्तव में एक कल्पना है, उसका कोई अस्तित्व नहीं होता है । इसलिए व्यवहार में अशुद्ध एकाधिकार देखने को मिलता है । जिसमें नजदिकी प्रतिस्थापन वस्तुओं का अभाव देखने को मिलता है, अर्थात् उसके दूर की प्रतिस्थापन वस्तुओं की संभावना देखने को मिलती हैं । जैसे रेलवे में किसी एक निश्चित समय और तारीख पर आरक्षण उपलब्ध न हो तथा नजदीक की प्रतिस्थापन अर्थात् दूसरी रेलवे कंपनी में टिकट नहीं मिल सकती कारण कि ऐसी किसी कंपनी का अस्तित्व ही नहीं है । जबकि निश्चित समय और तारीख पर यात्रा करना अनिवार्य हो तो रेलवे की दूर की प्रतिस्थापन विमानी सेवा अथवा अन्य परिवहन सेवा का उपयोग कर सकते हैं । इस प्रकार दूर की प्रतिस्थापन वस्तुओं पर नियम लागू नहीं पड़ता है । |
|