1.

किसी चालकता सेल में रखे दो इलेक्ट्रोडो के बीच की दूरी 2 सेमी तथा अनुप्रस्थ परिच्छेद का क्षेत्रफल `4 "सेमी"^(2)` है यदि इसमें भरे शुद्ध जल का विशिष्ट चालकत्व (चालकता) `8.0xx10^(-7)` सीमेन्स `"सेमी"^(-1)` हो तो जल प्रतिरोध तथा 2 वोल्ट विभवांतर पर सेल में प्रवाहित धरा की गणना कीजिए ।

Answer» दिया है, `l=2` सेमी `a=4" सेमी"^(2),k=8.0xx10^(-7)` सीमेंस `"सेमी"^(-1)`
`because" "` सेमी विशिष्ट चालकत्व (चालकता) `k=(1)/(R)xx(l)/(a)`
`:." "` प्रतिरोध, `R=(1)/(k)xx(l)/(a)=(1)/(8.0xx10^(-7))xx(2)/(4)`
`=6.25xx10^(5)` ओम
ओम के नियमानुसार, `V=I*R`
या `I=(V)/(R)=(2)/(6.25xx10^(5))=3.2xx10^(-6)` ऐम्पियर


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions