InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी क्षेत्र में एकसमान विधुत क्षेत्र तथा एकसमान चुंबकीय क्षेत्र समान दिशा में क्रियाशील है यदि किसी इलेक्ट्रॉन को क्षेत्र की दिशा के अनुदिश नियत वेग से प्रक्षेपित करें तब -A. इसका वेग कम होगाB. इसका वेग बढ़ेगाC. वेग गति की दिशा के दायी ओर मुड़ेगाD. वेग गति की दिशा के बायीं ओर मुड़ेगा |
|
Answer» Correct Answer - A यदि इलेक्ट्रॉन को क्षेत्र की दिशा में प्रक्षेपित किया जाएगा तो उस पर कोई बल नहीं लगता है चूँकि इलेक्ट्रॉन एक ऋणावेशित कण है अतः विधुत क्षेत्र की दिशा में प्रेक्षित करने पर इसमें मंदन होगा वेग घटेगा । |
|