InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी माध्यम में ध्वनि द्वारा उत्पन्न विक्षोभ आपके कानों तक कैसे पहुँचता है ? |
| Answer» ध्वनि स्त्रोत से उत्पन्न होकर ध्वनि वायु के माध्यम में पहुँचती है। कम्पन करने वाली कोई भी वस्तु आपने चारों और के माध्यम में विघमान कणों को कम्पित करती है। ये कण स्वयं हमारे कानों तक नहीं पहुँचते बल्कि अपने सम्पर्क में आने वाले माध्यम के अन्य कणों को अपने बल से संतुलित अवस्था से विस्थापित कर देते हैं। निकट के कणों को विस्थापित करने के बाद प्रारम्भिक कण अपनी मूल अवस्थाओं में वापस लौट आते हैं। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक माध्यम में उत्पन्न विक्षोभ आगे संचरित होकर कानों तक पहुँच नहीं जाता । | |