1.

किसी प्रबल विद्युत - अपघट्य की अनन्त तनुता पर मोलर चालकता को `^^_(m)` तथा `sqrt(c)` के मध्य खींचे गये वक्र के बहिवेशन (extrapolation) द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जबकि दुर्बल विद्युत -अपघट्य के लिए ऐसा सम्भव नहीं है । स्पष्ट कीजिए , क्यों ?

Answer» दुर्बल विद्दुत - अपघटय के लिए `^^_(m)` तथा `sqrt(c)` के मध्य खींचा गया आरेख कम सान्द्रता `^^_(m)` अक्ष के लगभग समानान्तर हो जाट है तथा इसका `sqrt(c)=0` तक बहिवेंशन सम्भव नहीं है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions