InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी प्रयोग में `CaCO_(3)` के 5.0 ग्राम को गर्म करने पर CaO के 2.8 ग्राम तथा `CO_(2)` के 2.2 ग्राम प्राप्त होते है. सिद्ध कीजिए की यह परिणाम द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के अनुसार है. |
|
Answer» केल्सियम कार्बोनेट गर्म होकर निम्न प्रकार अपघटित होता है- `{:(CaCO_(3)toCaO+CO_(2)),(5"ग्राम"" "2.8"ग्राम"" "2.2"ग्राम"):}` अभिक्रिया के प्रारम्भ में लिए गये अभिकारी पदार्थ `(CaO+CO_(2))` का कुल भार =5 ग्राम. प्राप्त उत्पादों `(CaO+CO_(2))` का कुल भार `=2.8+2.2=5` ग्राम. चुकी अभिक्रिया का प्राप्त उत्पादों का कुल भर अभिकारी पदार्थ के कुल भार के बराबर है, इससे यह सिद्ध होता है की अभिक्रिया का परिणाम द्रव्यमान के संरक्षण के नियमो के अनुसार है. |
|