InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ की `alpha`- तथा `beta`- उत्सर्जन के लिए माध्य आयु 1620 वर्ष तथा 405 वर्ष है। वह समय ज्ञात कीजिए जिसमें इस पदार्थ से `alpha`- तथा `beta`- के साथ –साथ उत्सर्जन होने पदार्थ का `3//4` भाग क्षय हो जाता है। दिया है `log_(e)4=1.386` |
|
Answer» यदि किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ की माध्य आयु `tau` तथा क्षय नियतांक `lamda` हो तो `lamda=1/(tau)` प्रश्नानुसार `alpha`- तथा `beta` उत्सर्जन के लिए पदार्थ की माध्य आयु क्रमशः 1620 वर्ष व 405 वर्ष है। अतः पदार्थ का `alpha` उत्सर्जन के लिए क्षय नियतांक `lamda_(alpha)=1/1620 "वर्ष"^(-1)` `beta`- उत्सर्जन के लिए क्षय नियतांक `lamda_(beta)=1/405 "वर्ष"^(-1)` सम्पूर्ण क्षय नियतांक `lamda=lamda_(alpha)+lamda_(beta)` `=1/1620+1/405=1/324 "वर्ष"^(-1)` माना पदार्थ के परमाणुओं की प्रारम्भिक संख्या `N_(0)` तथा `3//4` भाग क्षय हो जाने पर यह संख्या `N` रह जाती है अतः `N=N_(0)-3/4N_(0)=(N_(0))/4` अथवा `N/(N_(0))=1/4=(1/2)^(2)`……….1 यदि क्षय होने में लगा समय `n` अर्द्ध आयु के बराबर हो तो `N/(N_(0))=(1/2)^(n)`…………2 समीकरण 1 व 2 की तुलना करने पर `n=2` `:.t=nT=2T=(2xx0.693)/(lamda)` `=(2xx0.693xx324)/1=449` वर्ष |
|