1.

किसी ताम्बे के चालक में मुक्त इलेक्ट्रॉनों का संख्या घनत्व `8.5 xx 10^(28) "मी "^(-3)` है । 3 मीटर लम्बे तार के एक सिरे से दूसरे सिरे तक अपवाह करने में इलेक्ट्रॉन कितना समय लेता है ? तार की अनुप्रस्थ - काट `2.0 xx 10^(-6)"मी"^(2)` है और इसमें `3.0` ऐम्पियर धारा प्रवाहित हो रही है ।

Answer» तारा में धारा , ` I = n e A u_(d)`
यहाँ ` n = 8.5 xx 10^(28) "मीटर "^(-3), e = 1.6 xx 10^(-19) C`,
`i = 3.0 A, A = 2.0 xx 10^(-6)"मीटर"^(2), l = 3.0` मीटर
`:. ` अपवाह वेग ,
`u_(d) = i/(n e A) `
`= 3.0/(8.5 xx 10^(28) xx 1.6 xx 10^(-19) xx 2.0 xx 10^(-6))`
` = 1.1 xx 10^(-4)` मीटर / सेकण्ड
समय, `t=l/u_(d) = 3.0/(1.1xx10^(-4))`
` = 2.72 xx 10^(4)` सेकण्ड
= 7 घण्टे 33 मिनट


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions