InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी विद्युत हीटर के परिपथ में जुड़ा चालक तार क्यों उत्तप्त नहीं होता , जबकि उसका तापन अवयव उत्तप्त हो जाता है ? |
| Answer» किसी चालक में उत्पन्न ऊप्ना चालक के पदार्थ की प्रतिरोधकता पर निर्भर करती है। विद्युत् होटर को डोरी कापर के मोटे तार की बनी होती है, जिसका प्रतिरोध उसके अवयव की अपेक्षा बहुत कम (निम्न) होता है। जबकि तापन अवगव उच्च प्रतिरोधकरता वाले तार का बना होता है। इसालए इन दोनों में से समान विद्युत् धारा प्रवाहित होने पर भी तापन अवयव अत्यधिक गर्ग होकर उत्तप्त होता है, परन्तु डोरी ठत्तपा नहीं होती। | |