1.

किसी विद्युत परिपथ में लघुपथन कब होता है?

Answer» जब तारों का विद्युतरोधी आवरण क्षतिग्रस्त हो जाए अथवा किसी उपकरण का प्रतिरोध किसी कारण शून्य हो जाता है तो ऐसी स्थिति में किसी परिपथ में विद्युत धारा अचानक बहुत अधिक हो जाती है । जब विद्युत परिपथ में विघुनमय तार तथा उदासीन तार सम्पर्क में आ जाती है तो प्रतिरोध के शून्य हो जाने के कारण लघुपथन होता है । लघुपथन के कारण आग लग सकती है ओर विद्युत परिपथ में लगे उपकरण क्षतिग्रस्त हो सकते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions