| 1. |
किसी विषय पर एक औपचारिक पत्र लिखिए |
|
Answer» सेवा में श्रीमान प्रधानाचार्य जी दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा गौतम बुध नगर 5 अप्रैल 2019 विषय-चरित्र प्रमाण पत्र महोदय सविनय निवेदन इस विद्यालय में 2007 में कक्षा सात की छात्रा रही हूं L आप मेरे पिताजी का स्थान करन नोएडा से जौनपुर दिल्ली हो गया है lमुझे जौनपुर खेत विद्यालय में प्रवेश लेना है l प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी आवश्यक है l मां पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय सहयोगी कार्यों में भी सक्रिय भाग लेती रही हूं lमां कबड्डी टीम की कप्तान रही हूं lमैंने वाद विवाद प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीता है l
आपसे प्रार्थना है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें जिससे शिक्षक जिसमें |
|