1.

कम भोजन करने वाला :Anek shabdon ke liye ek shabd ​

Answer»

कम खाने वाला = अल्पाहारी ।आपका उत्तर :- अल्पाहारी।व्याख्या :- अल्पाहार शब्द अल्प तथा आहार से बना है।अल्प अर्थात आधा, आहार अर्थात भोजन=> अल्पाहार = कम भोजनअतएव, कम भोजन करने वाला :- अल्पाहारी।संस्कृत में अल्पाहार को विद्यार्थियों के पांच सर्वश्रेष्ठ गुणों में से एक बताया गया है। यह श्लोक है :- काकचेष्टा:, बकोध्यानं, स्वान निद्रा, स्तथैवच।अल्पाहारी, गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं।।अर्थात :- एक अच्छे विद्यार्थी में, काक के समान चेष्टा, यानी सजगता होनी चाहिए। वक (CRANE) के समान एकाग्रता, स्वान (कुत्ते) के समान निद्रा, यानी गहरी नहीं पर हल्की नींद होनी चहिये। अल्पाहार होना चाहिए क्योंकि ज्यादा खाने से नींद आती है तत्पश्चात, गृह त्यागी अर्थात संसार से मोह कम होना चाहिए।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions