1.

कम्प्यूटर नेटवर्क के मुख्य चार प्रकार समझाइए ।

Answer»

कम्प्यूटर नेटवर्क के मुख्य चार प्रकार निम्न है :

  1. LAN (Local Area Network) : अर्थात् कि एक निश्चित स्थान पर के कम्प्यूटर्स एकदूसरे के साथ वायर से अथवा वायर बिना जुड़े हुए होते है ।
  2. CAN (Campus Area Network) अर्थात् एक केम्पस पर के कम्प्यूटर्स एकदूसरे के साथ जुड़े हुए होते है ।
  3. MAN (Metropoliation Area Network) अर्थात् एक शहर के कम्प्यूटर्स एकदूसरे के साथ जुड़े हुए होते है ।
  4. WAN (Wide Area Network) अर्थात् कोई भी भौतिक सीमा न हो इस तरहं वैश्विक रूप से कम्प्यूटर्स एकदूसरे के साथ जुड़े हुए होते है । इस तरह अलग-अलग प्रकार के नेटवर्क को इन्टरनेट कहते हैं।

वाईड एरिया नेटवर्क को दो भागों में बाँटा गया है :

  • एन्टरपाइज वेन : एक ही बड़ी संस्था के विशाल रूप से फैले हुआ कम्प्यूटर्स नेटवर्क है । जो कि विभिन्न स्थानों के स्थिर कम्प्यूटर्स के नेटवर्क का नेटवर्क है । जो कि संस्था के लिए खड़ा किया गया नेटवर्क है । ऐसा नेटवर्क इन्ट्रानेट से पहचाना जाता है । जैसे भारतीय रेलवे समग्र देश में उनके विभागों अथवा कार्यालयों को इस तरह जोड़ता है ।
  • ग्लोबल वेन : ऐसा नेटवर्क विशाल है । ऐसे नेटवर्क को भौगोलिक सीमाएँ अडचन नहीं बनती । यह विभिन्न देशों और खण्डों तक फैला हुआ है । यह अलग अलग संस्थाओं के नेटवर्क का सामूहिक नेटवर्क है । जिसे www (World Wide Web) कहते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions