InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कन्वर्टिबल डिबेन्चर (Convertible Debenture) का जन्म लेनदार के रूप में होता है, किन्तु उसका पुनर्जन्म मालिक के रूप में होता हैं । |
|
Answer» उपरोक्त विधान सत्य हैं क्योंकि रूपान्तरणीय ऋण-पत्र के रूप में लगाई गई पूँजी उधार स्वरूप की पूँजी होती है, जो कि सुरक्षित लेनदार कहे जाते हैं । लेकिन ऋण-पत्र की रकम को अमुक समय के पश्चात् सामान्य अंश Equity Share के रूप में परिवर्तित कर दिया जाता है । जब सामान्य अंश में परिवर्तित होने से उधार स्वरूप की पूँजी का मालिकी स्वरूप में परिवर्तन हो जाता है, अर्थात् ऐसे ऋणपत्र का पुनः जन्म मालिक के रूप में होता है, ऐसा कहा जाता है । |
|