1.

कन्यादान‘कविता में लड़की की जो छवि प्रस्तुत की गई है,उसे अपने शब्दों में लिखिए।​

Answer»

EXPLANATION:

ऋतुराज जी द्वारा रचित कविता 'कन्यादान' में लड़की एक सरल हदया व भोली-भाली है। उसे जिंदगी के वधार्थ का आभास नहीं है। वह अभी अनुभवहीन है। उसने अभी जिंदगी में केवल सुख-ही-सुख भोगे। हैं। दुखों से उसका सामना नहीं हुआ है। वह आने वाले सुखों की कल्पना में खोए रहती है। वह सोचती है कि उसे विवाहोपरांत पति का प्यार, वस्त्र, आभूषण और सभी सुखों की प्राप्ति होगी।

hope it helps you



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions